Corona warriors are not getting salary, doctor of Hindurao hospital ultimatum, if not paid in 48 hours then work stopped: कोरोना वारियर्स को नहीं मिल रहा वेतन, हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर का अल्टीमेटम, 48 घंटे में वेतन नहीं तो काम बंद

0
257

कोरोना वार्रियरर्सकह कर जिन डाक्टरों का सम्मान किया जा रहा था। जो डाक्टर इस महामारी से योद्धा की तरह लड़ रहे थे। मरीजों की जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहेहैं। वह अपने पारिश्रमिक के लिए परेशान हैं। अपनी सैलरी के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन उन्हें उनकी सैलरी भी समय पर नहीं दी जा रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल मेंपिछले कई दिनों से स्वास्थ्यकर्मी अपनेवेतन के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन आखिरकार बात नहीं सुने जाने पर अब उन्होंने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। डॉक्टरों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को साफ तौरपर कह दिया है कि अब अगर उनका वेतन 48 घंटे मेंनहीं दिया जाता है तो वह कोविड वार्ड में भी अपनी सेवाएं नहीं देंगे। गौरतलब है कि पिछले चार महीनेसे हिंदूराव अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर कई दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन जारी है। पिछले बुधवार को डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा भी कर दी थी। कोविड वार्ड में ड्यूटी न देने वाले डॉक्टर अस्पताल के बाहर मुख्य गेट पर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।