Corona virus: Uttar Pradesh CM laborers to give 1000 rupees a month: कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश के सीएम मजदूरों के देंगे 1000 रुपए महीना

0
422
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस देश मेंनए लोगों को अपनी चपेट में लेरहा है। लगातार नंबरों में इजाफा हो रहा है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अब तक 23 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें नौ लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने मजदूरोंको राहत देने के लिए कहा कि भत्ते के रूप में एक हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ’15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मासिक 1000 रुपये की राशि दी जाएगी।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमने प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि मजदूरों, ठेला लगाने वालों आदि को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। यूपी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी चीज की कमी राज्य में नहीं है। लोग खाने-पीने की वस्तुओं को खरीद जमा न करें। किसी भी चीज की कमी नहीं है।