Corona Virus Update Today पिछले 24 घंटे में 25 हजार से भी कम आए मामले
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Corona Virus Update Today : भारत में कोरोना वायरस की अब रफ़्तार कम होती जा रही है जो एक अच्छी बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है।(Corona Virus Update Today) बता दें कि देश में शनिवार यानि आज कोविड के 22,270 नए मामले निकल कर सामने आये है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इसी कारण से देश के 5 राज्य अभी भी तनाव बढ़ा रहे हैं।
पिछले दिन की तुलना में कोरोना के कसो में 14.1% की कमी दर्ज की गई है। वहीं 60,298 मरीज ठीक होकर अपने घर लोट गए गए है। देश में फ़िलहाल 2,53,739 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। (Corona Virus Update Today) वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 % पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ली है ।
इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
- केरल में 7780 केस
- महाराष्ट्र में 2068 केस
- कर्नाटक में 1333 केस
- राजस्थान में 1233 केस
- मिजोरम में 1151 केस
- टीकाकरण पर जोर
कोरोना को हराने के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36,28,578 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गईं। (Corona Virus Update Today) ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी