Corona virus Update 28 Feb 2022 कोरोना के मरीजों की संख्या घटी, प्रदेश में 85 प्रतिशत ने लगवाई दूसरी डोज

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़।

Corona virus Update 28 Feb 2022 : देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को भी सुबह जारी आंकड़ों पर गौर की जाए तो कोरोना केसों में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 013 नए मामले सामने आए हैं। पोजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसदी हो गई है। वहीं रविवार व सोमवार सुबह तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 119 रही।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 20,439 लोग ठीक होकर कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं कल के मुकाबले मौतों में भी हल्की कमी आई है।

हरियाणा में सोमवार तक सुबह कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या में कमी आई है। जहां रविवार को यह संख्या चार सौ के लगभग थी वहीं सोमवार सुबह तक यह आंकड़ा घटकर 325 पर आ गया है। खास बात यह है कि वेक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट