नई दिल्ली। कोरोना वायरस का आतंक पूरी दुनिया में देखने के मिल रहा है। चीन के वुहान शहर से फैलने वाले इस इस वायरस का कहर अब जम्मू और कश्मीर में देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जम्मूमें 2 संदिग्ध व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट आनी है उन्होंने इनके कोरोना पाजिटिव रहने की आशंका व्यक्त की है। फिल्हाल दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। सावधानी के तौर पर जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है और वहां कहीं भी बायोमेट्रिक उपस्थिति को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटर (प्लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अडेंटेंस को 31 मार्च तक तुरंत निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली में भी एक अन्य कोराना वायरस से संक्रमित मामला सामने आया था। थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुके एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। दिल्ली का यह तीसरा कोरोना वायरस का मामला था। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक और मरीज मिला है। इससे पहले, मयूर विहार निवासी 45 वर्षीय शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा गुरुग्राम में पेटीएम दफ्तर में कार्यरत पश्चिमी दिल्ली के एक कर्मचारी की कोरोना जांच भी सकारात्मक आई है। इन सबका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। उसे दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।