Corona virus: shift to 14 corona-infected citizens of Italy infected with corona: कोरोना वायरस: कोरोना से संक्रमित इटली के 14 नागरिक मेदांता में शिफ्ट

0
183

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर भारत देश में भी देखने को मिल रहा है। अब तक 29 मामले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इनमें से इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के आईसोलेशन सेंटर में रखा गया था जिन्हें आज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यसभा में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं और मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है। यहां तक कि पीएम मोदी भी स्वयं इस पर नजर रख रहे हैं। 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों की निगरानी की जा रही है और अब सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। मेदांता अस्पताल के बाकी कामकाज सामान्य तरीके से चल रहे हैं । इटली के मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर आॅपरेटरों को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को आईटीबीपी के आईसोलेशन वॉर्ड से यहां लाया गया था। वायरस से संक्रमित इटली के एक जोड़े का जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।