Corona Virus: Rail services may start from April 15, Railway asked its employees to be ready ..कोरोना वायरस: 15 अप्रैल से शुरू हो सकती है रेल सेवाएं, र ेलवे ने अपने कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा..

0
259

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने देश दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। देश में भी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से ट्रेन, बस, टैक्सी और फ्लाइट्स सभी बंद चल रहा है। लेकिन इस 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से अपनी सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को 15 अप्रैल से वापस कार्यस्थल पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा है। रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों को अपने कार्यों पर लौटने केलिए तैयार रहने को कहा है जबकि लॉकडाउन के चलते इस समय सभी अपने-अपने घरों पर हैं। हालांकि ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा। सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियो का एक समूह गठित किया है। इस बीच, रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी, उनके फेरे और बोगियों की उपलब्धता के साथ अपने सभी रेल जोनों की सेवाओं को ‘बहाल करने की योजना’ जारी की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं। बता दें कि आशा की जा रही है कि रेलवे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और सरकार की सलाह के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन करेगा। लेकिन अब तक आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया है।