नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रफ्तार अब देश में बहुत तेज हो गई है। एक दिन में शुक्रवार को अठारह हजार से ज्यादा मामले सामनेआए। नए संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की समस्या को लेकर एक बार फिर कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार और प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खामोश हैऔर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंनेअपने ट्वीट में कहा कि कोविड-19 देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार की उसे हराने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और वे महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने से इनकार कर रहे हैं। गौरतबल है कि देश में इस समय कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1276716986253193229
देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल छह दिनों में एक लाख हुईहै। कोरोना वायरस की रफ्तार देखतेहुए राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है। देश मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख केपार पहुंच गई है। अब तक प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले चौदह हजार से पन्द्रह हजार के बीच आ रहेथे अब शुक्रवार का सबसे अधिक अठारह हजार नए कोरोना संक्रमित मामलेसामने आएं है। यहां तक कि केवल छह दिनों में हीे कोरोना वायरस के एक लाख मामले देश में बढ़े हैं। जबकि वायरस के कारण शुक्रवार को 381 लोगों की मौत हुई। पहली बार चार दिनों में मृतकों की संख्या 400 से कम रही।