Corona virus patients rise in the country, 271 people infected so far: देश में कोरोना वायरस के मरीजों में हुई बढ़ोतरी, अब तक 271 लोग संक्रमित

0
293

नई दिल्ली। भारत में अब नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 271 हो गई है। इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 271 हो गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है। छह नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में अगर बात करें तो आज 35 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 26 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। उत्तर प्रदेश में 24 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। महाराष्ट्र में शनिवार तक मामलों की संख्या बढ़कर 63 पहुंच गई, जबकि केरल में 40 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं लद्दाख में अभी तक 13 और जम्मू-कश्मीर में चार लोग इससे संक्रमित हैं। तेलंगाना में संक्रमण के 19 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 11 विदेशी हैं। राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक है। गुजरात में अभी तक आठ मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा के सेक्टर 74 की एक सोसायटी में एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित पाया गया है जिसकेबाद डीएम बीएन सिंह ने आज से 23 मार्च तक सोयायटी को सील करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए स्वस्थ्य मंत्री जय सिंह और उनके परिवार की रिपोर्टआने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने परिवार समेत खुद को घर में ही आईसोलेट कर रखा है।