Corona virus outbreak – BCCI reschedules IPL, IPL postponed till April 15: कोरोना वायरस का प्रकोप-बीसीसीआई ने रिशेड्यूल आईपीएल, अब 15 अप्रैल तक आईपीएल टला

0
287

नई दिल्ली। भारत में यूं तो क्रिकेट में लोग बेहद पसंद करते हैं लेकिन हाल में फैल रहे कोविड-19 वायरस के कारण अब आईपीए के मैच में खतरे में पड़ गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को होना था लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे 29 मार्च को न कराने का फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूनार्मेंट को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। अब इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब 15 अप्रैल तक आईपीएल का आगाज नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आईपीएल मैच न कराने का फैसला किया था। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।’