Corona virus – number of people infected with corona in the country is 84, many states closed schools, cinema halls: कोरोना वायरस- देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 84, कई राज्यों ने बंद किए स्कूल, सिनेमा हॉल

0
261

नई दिल्ली। कोरोना ने भारत में दस्तक दी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81 तक पहुंच गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि अभी तक सामने आए 81 मामलों में 64 भारतीय, 16 इटली और एक कनाडा का नागरिक है। होम मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल मलिक ने बताया कि भारत-बांग्लादेश यात्री बस/ ट्रेन सेवा 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। भारत-नेपाल सीमा के साथ-साथ 4 चौकियां चालू रहेंगी। भूटान और नेपाल के नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। अब तक 4000 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान कर निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार अब तक 42,296 यात्रियों को भारत लाई है, जिनमें से 2,559 को वायरस के लक्षण दिखे है और 522 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 17 विदेशी नागरिक हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रुबीना अली ने कहा कि एयर इंडिया मिलान (इटली) में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा। यह उड़ान शनिवार दोपहर को रवाना होगी और रविवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगी। मास्क के संबंध में भी कहा गया कि ज्यादा कीमत पर मास्क बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। लव अग्रवाल ने बताया कि जापान से 124 और चीन से लाए गए 112 लोगों के दूसरी बार कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी जा रही है।
राज्य सरकारों ने स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों को भी बंद करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। वहीं, कोरोना वायरस का असर आईपीएल पर भी देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।

-कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार (14 मार्च) को 84 पहुंच गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए 84 लोगों के संपर्क में आए 4,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। साथ ही कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए सात लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।