नई दिल्ली। कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में इजाफा हो रहा है। बीत 24 घंटों की बात करें तो 1755 नए केस सामने आए हैं। पूरे देश में इस समय कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार से अधिक है। अब तक इस संक्रमण के कारण 1152 लोगों की मृत्यु हो गई है। बीते 24 घंटों में 77 लोगों की मौत कोरोना वायरस केकारण हुई है। देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के अब तक कुल 35,365 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। हालांकि संक्रमण के नए केसों के आने बाद भी एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने के प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 690 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 9065 तक पहुंच गई। देश में वर्तमान में 25148 संक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम पांच बजे आंकड़े जारी किए गए। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है जिसकी स्थिति में कुछ खास सुधार होता नहीं दिख रहा है। पिछले एक दिन में 583 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,498 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 459 हो गई है। राज्य में 1773 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 76 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 3515 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 59 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1094 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2719 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 137 हो गई। राज्य में 482 मरीज भी ठीक हो चुके हैं। वहीं पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 313 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4395 हो गई है तथा 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 214 पर पहुंच गई है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 613 हो गई हैं। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 146 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2584 हो गया। राज्य में इस दौरान सात और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 58 हो गयी हैं। राज्य में 836 मरीज ठीक हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 161 नए संक्रमित सामने आये हैं  तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यह आंकड़ा 27 पर बना हुआ। राज्य में 1258 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है तथा मृतकों की संख्या दो बढ़कर 41 हो गई है। राज्य में अभी तक 555 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।