नई दिल्ली। भारत में कोविड की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। हर रोज के आंकड़ेबढ़कर आ रहे हैं और यह आंकड़े लाा के आस-पास पहुंच चुके हैंजो एक डराने वाली संख्या है। शुक्रवार को नए कोराना संक्रमितों की संख्या  96,551 पहुंच गई। इस संख्या केसाथ ही अब पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 62 हजार से अधिक हो गई है। भलेही कोरोना संक्रमिमतों की संख्या तेजी से बढ़ रही हो इसके साथ ही संक्रमितों मरीजों के स्वस्थ्य होने की भी संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 35 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रणम के कारण 1209 लोगों की मृत्यु हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में 76,271 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। मंत्रालय के अनुसोर देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 45,62,415 हो गए हैं, जिनमें से 9,43,480 लोगों का उपचार चल रहा है और 35,42,664 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर जानकारी दी गई कि 10 सितंबर तक कुल 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 11,63,542 नमूनों की जांच की गई।