Corona virus – night curfew and lockdown in Bihar from 1 to 16 August: कोरोना वायरस-बिहार में 1 से 16 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन

0
255

कोरोना वायरस बिहार में फैल रहा है जिसकी रफ्तार काबू करने केलिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन का सहारा लिया है। बिहार सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन को 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में सरकार ने गुरुवार को गाइडलाइंस भी जारी कर दी। लॉकडाउन-5 में लगाई गई कई पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी। सिर्फ सरकारी और निजी कंपनियों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ दफ्तर खोलने की छूट दी गई है। दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत होगी। बिहार में नाइट कफ्यू जारी रहेगा। पहले बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को दे खते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक किया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया है। यह राज्य, जिला, अनुमंडल, अंचल मुख्यालयों के साथ नगर निकाय क्षेत्रों में प्रभावी होगा। गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत लगभग वहीं पाबंदियां लॉकडाउन- 6 में भी जारी रहेंगी जो पहले थीं।