नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी ने अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (विमानन मंत्रालय) तक अपनी दस्तक दे दी है। पहुंच चुकी है। राष्ट्रपति भवन, लोकसभा सचिवालय में भी इसके पहले कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय की ओर से संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सहयोगियों को खुद को आईसोलेट करने के लिए कहा गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘जो भी संक्रमित पाये गये कर्मचारी के संपर्क में थे वे सभी आवश्यक दिशा निदेर्शों का पालन करें। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
अधिकारियों की मानें तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मुख्यालय को सील किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नई दिल्ली के जोरबाग स्थित मंत्रालय के हेडक्वार्टर राजीव गांधी भवन को प्रोटोकॉल के तरहत सील किया जाएगा। साथ ही कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों को कोरोना टेस्ट होगा। मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘ पिछले 15 अप्रैल को कार्यालय में आए मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। परिसर में सभी आवश्यक दिशा निदेर्शों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।’ बता दें कि इससे पहले लोकसभा सचिवालय और राष्ट्रपति भवन का भी एक-एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।