Corona virus- Mata Vaishno Devi’s journey to rescue from Corona stopped, buses also stopped: कोरोना वायरस- कोरोना से बचाव के लिए माता वैष्णो देवी की यात्रा बंद, बसों को भी रोका गया

0
301

नई दिल्ली। कोरोना वायरस केचलतेकोशिश की जा रही है कि लोगोंको एकत्रित करने से रोका जा सके। जहांभी ज्यादा लोगो के एकत्रित होनेकी आशंका हैवहा इसे रोका जा रहा है। पहले महाराष्ट्र में शिरडी और सिद्धी विनायक मंदिर को बंद कर दिया गया है। वहींअब जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को भी बंद कर दिया गया है। यहां तक कि इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसोंकी आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले वैष्णो देवी तीर्थ का प्रबंधन करने वाले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने रविवार को परामर्श जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा था। बोर्ड ने उन घरेलू श्रद्धालुओं जिनमें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी के लक्षण है उन्हें भी अपनी यात्रा स्थगित करने को कहा था। एसएमवीडीएसबी के अनुसार कोरोना वायरस से बचनेके लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मंदिर प्रशासन कटरा से मां के भवन तक के रास्ते में लगे बहुद्देशीय आॅडियो प्रणाली से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रसारित कर रहा है।