मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर जारी दहशत पूरे देश में हैं। जिस तरह से यह वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है इसे लेकर महाराष्ट्र के सीएम ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सतर्क रहें, क्योंकि अगले आठ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। ठाकरे ने विधानसभा में दिए एक बयान में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वजह से होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सीएम ने कहा महाराष्ट्र में जनवरी माह से ही मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के बाद पृथक रखे गए 167 यात्रियों में से फिलहाल नौ लोग ही पृथक वार्डों में हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। सीएम ठाकरे ने महाराष्ट्र विधान सभा में पीएम मोदी का जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी ने भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने की बात कही। होली के लिए भी उन्होंने कहा कि सीमित रूप से मनाई जाए तो बेहतर होगा। आगे उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि होली की आग में कोरोना वायरस जल जाएं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिछले एक महीने से दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें बिना डरे और बिना घबराए इस समस्या से निपटने की जरूरत है अगर हम डर जाएंगे तो हमसे गलतियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, नागपुर और पुणे में जांच सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।