Corona virus infection – New cases of corona victims in India reached fifty thousand, recovery rate better: कोरोना वायरस संक्रमण- भारत में कोरोना पीड़ितों के नए मामले पहुंचे पचास हजार, रिकवरी रेट बेहतर

0
294

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना वायरस के मामलों मेंदिन ब दिन बढ़ रहे हैं। अब तक का सबसे बड़ा नंबर रविवार को सामने आया। कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या पाचास हजार तक पहुंच गई। हालांकि इन सबसके बीच एक राहत की खरब कही ंजा सकती है कि कोरोना वारयरस से पीड़ित लोगों की रिकवरी भारत में तेजी से हो रही है। बता दें कि अब तक कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में बढ़कर चौदह लाख से ज्यादा हो चुकी है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,34,476 हो गई है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.9 प्रतिशत हैं। रविवार तक देश में कुल 9,16,505 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि अबत के देश में कोरोना वारयस महामारी ने 32,811 लोगों की जान ले ली है। रविवार को कुल 716 कोरोना मरीज की मौत हो गई है। पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां कोविड-19 के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया। जबकि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1075 नए मामले सामने आए तो इसी दौरान ठीक होने वालों की संख्या 1807 रही। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है। इसमें से 1 लाख 41 हजार 875 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में रिकवरी रेट 87.95 प्रतिशत है।