Corona virus in India: Do not go to China, Iran, Singapore, Center Advisory continues: भारत में कोरोना वायरस: जरूरी न होने पर न जाएं चीन, ईरान, सिंगापुर, केंद्र की एडवायजरी जारी

0
312

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले मिलने सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से विदेश यात्रा को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि चीन और ईरान जाने वालों को वीजा फिलहाल जारी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर हालात और गंभीर होते हैं, तो दूसरे देशों के लिए भी यात्रा प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसे साथ ही मंत्रालय ने भारतीय को सलाह दी है कि अगर ज्यादा जरूरी ना हो, तो चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा करने से बचें। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक दो संक्रमित व्यक्तियों में एक दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना में। कोरानावायरस की पुष्टि वाला व्यक्ति इटली की यात्रा करके आया है वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति दुबई की यात्रा करके आया है। दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि देशभर में 25,738 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है। उन्होंने लोगों से जरूरी नहीं होने पर ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने के बाद 37 लोगों का विभिन्न अस्पतालों इलाज चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने ईरान और इटली की सरकार से भारतीयों को वहां से स्वदेश लाने पर चर्चा की है। हर्षवर्धन ने बताया कि अबतक देशभर में 3,217 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से पांच लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है जबकि 23 नमूनों के नतीजों का इंतजार है।