Corona Virus: Improvement in the condition of infected Indians aboard the Japanese cruise- Ambassador: कोरोना वायरस: जापान के क्रूज पर सवार संक्रमित भारतीयों की स्थिति में सुधार- राजदूत

0
303

तोक्यो। कोरानावयरस का खौफ पूरी दुनिया पर है। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने सैकड़ों जानें ली हैं और चीन के अलावा अन्य देशों में भी इससे संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। अब जापान के समुद्र तट के पास खड़े एक क्रूज में कोरोना वायरस से संक्रमित छह भारतीयों की स्थिति में सुधार हो रहा है। यहां पर भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सूचना दी कि जहाज पर इस घातक वायरस के 88 नये मामले सामने आए है जिससे इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 542 हो गई है। जापान के तट पर इस महीने की शुरूआत में पहुंचे इस क्रूज जहाज पर सवार 3,711 लोगों में से कुल 138 भारतीय हैं। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री शामिल हैं। मंगलवार को जापान सरकार की ओर से सूचना दी गई कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित मामलों की अंतिम जांच पूरी हो गई है। सरकार के अनुसार 88 नए मामले सामने आए हैं। जो पॉजिटिव हैं। इसके बाद अब जहाज में सवार लोगों में कोरोनावायरस से संक्रिमत लोगों की संख्या 542 हो गई है। क्रूज से पिछले महीने हांगकांग में उतरे एक यात्री के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के कारण जहाज को अलग-थलग रखा गया है। दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘चालक दल के सभी छह भारतीय सदस्यों पर इलाज का असर हो रहा है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।’ दूतावास ने कहा कि वह जहाज पर सभी भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जापानी सरकार और जहाज प्रबंधन कंपनी के साथ समन्वय कर रहा है।