Corona virus havoc on sports world: खेल जगत पर कोरोना वायरस का कहर

0
267

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। वहीं इस सीरीज के बाकी 2 मैचों पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। खबरें आ रही हैं कि खतरनाक कोरोना वायरस के कारण बाकी बचे दो मैचों को खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है।
बीसीसीआई सूत्र के हवाले से खबर है कि कोविड-19 के खतरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला के बाकी बचे दो मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। हालांकि अभी इस पर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि बीसीसीआई ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने भी पूरी तैयारी
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों के हाथ स्वच्छ (सेनेटाइज) कराए जाएंगे और जिन दर्शकों को जरूरत होगी उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्टेडियम प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए स्टेडियम प्रशासन ने शहर के बड़े अस्पतालों से कहा है। साथ ही स्टेडियम में मास्क भी उपलब्ध रहेंगे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की बाकी सीरीज का कार्यक्रम
दूसरा वनडे, 15 मार्च, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तीसरा वनडे, 18 मार्च, ईडन गार्डन, कोलकाता