Corona virus epidemic – patients increasing daily, 6654 new cases found in twenty four hours, death of 137 infected: कोरोना वायरस महामारी- प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज, चौबीस घंटे में मिले 6654 नए केस , 137 संक्रमितों की मौत

0
363

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण अब देश में त ेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। चौबीस घंटे में आज अब तक के सबसे अधिक केसामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6654 नए मामले सामने आए हैं और लगभग 137 लोगों की मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी किए जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 125101 हो गए हैं । इस महामारी से देश में अब तक 3720 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 125101 केसों में 69597 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। देश में सबसे अधिक कोरोन संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में हैं और सबसे अधिक मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई है। अब तक कोरोना वायरस से 1517 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 44582 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अब तक 12319 मामलेसामने आए हैं और कोविड-19 से जहां 208 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 5897 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अगर गुजरात की बात करें तो यहां 13268 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 802 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 5880 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6170 हो गई है, जिनमें से 272 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 3089 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14753 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 98 की मौत हुई है और 7128 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।