कोरोना वायरस भारत में अपने पीक पर पहुंचता दिख रहा है। हर दूसरा दिन पिछलेदिन से बड़ी संख्या संक्रमित मरीजों की लेकर आ रहा है। अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या का नंबर डरावने वाला हो चुका है। बीते 24 घंटेकी बात करें तो हर मिनट में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार कल 83,883 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। गौरतलब है अभी तक देश में मेट्रो सेवाएं बंद थी जिसे अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात सितंबर से खोला जा रहा है। इसके शुरु होने सेपहले ही संख्या में इतना इजाफा चिंता का विषय है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में इस वैश्विक महामारी से 1043 मरीजोंकी मौत हो गई। अब तक इस वैश्विक महामारी ने देश में 67,376 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 38,53,407 हो गए हैं। इसमें 8,15,538 एक्टिव केस हैं। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों का भी आंकड़ा अच्छा खासा है। अब तक 29,70,493 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार मेंहालात चिंताजनक हो रहे हैं। वहां अब तक 16 दिनोंमें बीस फीसदी वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 10 अगस्त को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 81 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज थे और यह संख्या 27 अगस्त तक मरीजों की संख्या में कमी आई और यह 61 प्रतिशत र ह गई।