Corona virus epidemic – Corona records 7964 new cases, 265 people killed in last 24 hours: कोरोना वायरस महामारी-बीते चौबीस घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 7964 नए मामलेसामने आए , 265 लोगों की मौत

0
257

नई दिल्ली। कोरोना वायरस या कोविड-19 के मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए देश में दो महीने से लॉकडाउन चल रहा है। इस समय लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ और छूटों के साथ लॉकडाउन का पांचवा चरण भी आ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की कोरोनाव वायरस से मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,971 पहुंच गई है। वहीं चौबीस घंटे में अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 7,964 पाए गए हैं। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या ब्1,73,763 हो गई है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से भारत कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। वल्डोर्मीटर के मुताबिक संक्रमण के मामलों की संख्या के हिसाब से भारत अब तुर्की के स्थान पर आ गया है। तुर्की पहले नौवें स्थान पर था अब भारत नौवें स्थान पर हो गया है। स्वास्थ्सय मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,422 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 82,369 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक करीब 47.40 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।