Corona virus epidemic – a record 1752 new cases in the last 24 hours in the country, 37 deaths: कोरोना वायरस महामारी – देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1752 नए मामले, 37 लोगों की मौत;

0
313

नई दिल्ली। दुनिया में तबाही मचाने वाला खतरनाक वायरस कोविड-19 ने भारत में भी अपने पैर फैलाए हैं। अब तक विदेशी नागरिकों सहित कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23,452 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों केअनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमण से 723 ल ोगों की मौत हुई है। जबकि 17,915 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। हालांकि 24 घंटे में नए केसों की संख्या मं वृद्धि हुई हैऔर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 491 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4814 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (24 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं और वहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं। प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 283 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 83 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 112 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमश: 24 और 50 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 6430 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2624 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2376 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।