Corona virus epidemic – 95,735 cases of corona virus in a day, 1172 deaths in twenty four hours: कोरोना वायरस महामारी- देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 95,735 मामले, चौबीस घंटें में1172 मौतें

0
314

न ई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले सितंबर महीने में हर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हर रोज आंकड़ों की संख्या डरावनी हो रही है। बीते चौबीस घंटों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 95,735 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 44,65,863 हो गई है। देश में इस समय 91,90,18 कोरोना के एक्टिव मामलेहै, जबकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 34,71,783 हो गई है। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते चौबीस घंटों मेंकोरोना संक्रमण से 1172 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 75,062 हो गई है। जिस तेजी से कोरोना मरीजोंकी संख्या बढ़ रही है इससे आंकड़ो को देखकर लगता है कि जल्द ही यह संख्या एक लाख रोज के मरीजों तक पहुंच जाएगी। यह बेहद चिंता का विषय है। दुनिया में किसी भी देश में कोरोना के एक लाख मरीजोंकी संख्या प्रतिदिन नहीं पहुंची है। हालांकि इसके बीच में राहत की खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस सेस्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में भी सुधार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत है। वहीं यह भी कहा कि बुधवार तक 61 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों से रिपोर्ट किए गए थे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु हैं।