नई दिल्ली। बीतेपूरे साल कोरोना का प्रकोप जारी था। हालांकि नए साल की शुरूआत में लगा कि इस वर्ष कोरोना वायरस नाम की इस महामारी से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन देश में हालात कुछ अलग ही है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। कुछ राज्यों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडुसहित कई अन्य राज्यों में भी फिर लॉकडाउन जैसे हालात बनते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,599 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए और 97 लोगों ने इस वायरस केकारण जान गंवा दी। सोमवार को जारी इन आंकड़ोंक ेबाद अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 97 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल लोगों संख्या 1,57,853 हो गई हैं। बीते 24 घंटों में 14,278 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। हालांकि चिंता का विषय यह है कि प्रतिदिन केअनुसार रोज आनेवालेकोरोना वायरस केमामलों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। इससे कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।