Corona virus – Corona victims number 3 lakh 43 thousand in the country, more than ten thousand cases are getting daily: कोरोना वायरस- देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन लाख 43 हजार हुई, प्रतिदिन मिल रहे दस हजार से ज्यादा मामले

0
251

नई दिल्ली। कोरोना बीमारी ने देश में अपना पांव पसार लिया है। हर रोज दस हजार सेज्यादा नए मामलेसामने आ रहे हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 3,43,091 हो गई है, जबकि इस बीमारी ने देश मेंनौ हजार नौ स ौ लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार बीतेचौबीस घटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हजार रही। अब तक की स्थिति में महाराष्ट्र के हालात सबसे खराब हैं वहां अब तक 1,10,744 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 50567 सक्रिय मरीज हैं। 56049 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4128 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 42829 पहुंच गई है।बीते दो दिनों से केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने बैठकें की है। इन बैठकों में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13615 हो गई है। अभी तक 399 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में अब तक 46504 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20681 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 479 लोगों की मौत हुई