देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या चितांजनक पहुंच रही है। हर रोज के आंकड़े पिछले आंकड़ों से ज्यादा आ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार बहुत ही डराने वाली है। बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार से अधिक रही है। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 लाख के आगे निकल गया है। जबकि कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,341 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 1,096 मरीजों की मौत हो गई है। इस समय देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,36,748 हैं, जिनमें से 8,31,124 एक्टिव केस हैं और 30,37,152 लोग इस वायरस से रिकवर कर चुके हैं। देश में इस वक्त टेस्टिंग भी वहीं कोरोना टेस्ट की बात करें तो 3 सितंबर को 11,69,765 कोरोना सैंपल की जांच हुई। देश में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11.70 लाख नमूनों की जांच की गई। वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 68,584 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से कोरोना ने एक दिन में तीन-तीन रिकॉर्ड बनाए। मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.09 प्रतिशत है।