Corona Virus: Cinemas in Delhi closed till 31 March: कोरोना वायरस : दिल्ली में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद किया गया

0
293

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए दिल्ली सरकार ने आगामी 31 मार्च तक दिल्ली के सिनेमा घरों को बंद करने का एलान किया है। सीएम केजरीवाल ने यह भी आदेश दिया कि फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं भी नहीं होंगी। भारत में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। तेरह नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से, जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यवार कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखे तो दिल्ली में 12 मार्च तक कोरोना वायरस के छह मामले, उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 73 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं। इनमें 16 इतालवी हैं।