Corona virus: Bar Association office closed until 20 April: कोरोना वायरस: बार एसोसिएशन का दफ्तर 20 अप्रैल तक बंद

0
349

कोरोना महामारी की चपेट में सुप्रीम कोर्टके बाद अब हाईकोर्ट भी आ गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी स्टाफ को कोरोना नेअपनी चपेट में लिया अब खबर है कि दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि रजिस्ट्रार जनरल ने नहीं की है। संभव हैकि इस संख्या में वृद्धि हो जाए। बार एसोसिएशन का दफ्तर 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय बार एसोसिएशन ने भी कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि को देखते हुए लिया है। देश की सर्वोच्च अदालत मेंभी कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिला। यहां पचास फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है।