Corona virus – 83 corona infected patients so far in India, schools, colleges closed in states: कोरोना वायरस-भारत में अब तक कोरोना के 83 संक्रमित मरीज, राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

0
198
NANCHANG, Feb. 2, 2020 (Xinhua) -- Workers make protective masks at the workshop of a company in Jinxian County, east China's Jiangxi Province, Feb. 1, 2020. To help fight the outbreak of pneumonia caused by novel coronavirus, workers of many medical material companies rushed to work ahead of schedule to make protective equipment. (Xinhua/Wan Xiang/IANS)

 नई दिल्ली। कोरोना की दहशत कई देशों में फैल चुकी है। चीन के वुहान से फैले इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। डब्लूएचओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। लगातार पूरे विश्व में कोविड19 के मरीज बढ़ रहे हैं और अब तक पांच हजार से ज्यादा मौंते भी हो चुकी हैं। भारत में भी धीरे-धीरे इसके मरीज बढ़ रहे हैं। इटली, ईरान आदि देशों में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो है। कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित किया है। कई राज्यों ने कोरोना को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं। राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार रात से अभी तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के और आठ मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 83 हो गए हैं। इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन 83 लोगों में दिल्ली की 68 वर्षीय महिला और कर्नाटक का 76 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं। दोनों की मौत एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है लेकिन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है।