Corona virus: 112 number of patients suffering from coron in India, highest in Maharashtra: कोरोना वायरस: भारत में कोरोन से पीड़ित मरीजो की संख्या 112, सबसे अधिक महाराष्ट्र में मरीज

0
280

नई दिल्ली। कोविड 19 या कोरोना वायरस का कहर कई देशों में हो रहा है। भारत के ओडिशा में पहला मामला सामने आया है। अब तक ओडिशा इससे अछूता था। ओडिशा में इटली से लौटे शोधकर्ता को कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। वहीं महाराष्ट्र में कई मामलों के बाद पिंपड़ी चिंचवाड़ में एक और शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव 33 मामले सामने आ गए हैं। जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामले 112 मामले हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों इटली और ईरान रहे हैं। इनमें ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था सोमवार को भारत पहुंचा। ईरान से अब तक कुल 389 भारतीयों को भारत लाया जा चुका है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ’53 भारतीयों (52 छात्रों और एक शिक्षक) का चौथा जत्था ईरान के तेहरान और शिराज से आ गया है। इसके साथ ही कुल 389 भारतीय अभी तक ईरान से भारत आ चुके हैं। ईरान में भारतीय दल और ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं।’ ईरान से 58 भारतीयों का पहला जत्था पिछले मंगलवार को लाया गया था और 44 भारतीयों का दूसरा जत्था शुक्रवार को यहां पहुंचा था। ईरान में 700 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है और करीब 14 हजार मामले सामने आए हैं। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो यहां के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है कि दिल्ली के एक और कोरोना पीड़ित मरीज को ठीक होने का बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली के दो मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उपचार के दौरान मरीजों को स्वाइन फ्लू के लिए दी जाने वाली टेमी फ्लू दवा दी जा रही है और इसका असर भी हो रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सतर्क हो गई है। एहतियातन रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम ने अपने सामुदायिक भवनों में सभी तरह के आयोजनों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है।