नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने बीते दिनों अपना खतरनाक रूप दिखाया है। हर दिन लाखों की संख्या में लोग कोरोना से ग्रसित हो रहेथे। यह आंकड़ा चार लाख के भी पार चला गया था। अब धीरे-धीरे पाबंदियों के बीच कोरोना से संक्रमित होने वाले मामले कम हुए हैं। बुधवार को यह आंकडा 1,86,163 रहा। बता दें कि यह आंकड़ा बीते 44 दिनों में सबसे कम है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन हजार केपार पहुंच गया है। सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। कोरोना सेसंक्रमित होने वाले नए मरीजों की संख्या इस हफ्ते दूसरी बार दो लाख से नीचेरही है। वहींबीते 24 घंटे मेंकर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई। जबकि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना के21,273 नए मामले मिलने केबाद अब व हांकुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए हैं। बीतेचौबीस घंटोंमें425 मरीजोंकी मौत हुईहैजिससे कोरोना महामारी में होने वाली मौतों का आंकड़ा 92,225 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक 425 मौत के मामलों में से 267 मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं जबकि 158 मौत के मामले पिछले सप्ताह आए थे।
कर्नाटक मेंकोरोना के नए मामले 24,214 रहे जबकि इन आंकड़ों केसाथ अब यहां कुल मामले 25 लाख के पार हो गए हैं। जबकि 476 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। वहीं संक्रमण मुक्त होने केबाद 31,459 मरीजों को अस्पताल से घर भेजा गया।