जिले में आज 57 जगह पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन:अनुपमा

0
295
Corona Vaccine Will Be Installed At 57 Places In The District
Corona Vaccine Will Be Installed At 57 Places In The District

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News : डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। जिले में 2 जून को 57 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, मथाना सीएचसी, बाबैन सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामड़ी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : नेता राकेश टिकैत पर हमले व स्याही फेंकने के विरोध में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अन्य जगहों पर कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, राजकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों पर कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी, जिनमें एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान में डोज लगाई जाएगी। इसी प्रकार पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 13 स्थान, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, ठसका मीराजीं पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, रामगढ़ रोड़ पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मथाना सीएचसी, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलियां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बारना पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, धुराला पीएचसी, पिपली सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, किरमच पीएचसी, लाडवा सीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, झांसा सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, इस्माईलाबाद पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, डींग पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान,

कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, ठोल पीएचसी, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान व पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 पर कोविडशील्ड डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।

ये भी पढ़ें : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बाढ़ प्रबंधन विषय पर ली समीक्षा बैठक