नई दिल्ली। एक ओर जहां देश में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखतेहुए कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि दूसरी ओर देश में तेजी से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को भी चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मार्च की एक तारीख से 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का एलान किया । इसके अलावा 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों का भी टीकाकरण होगा, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। इसी के साथ यह भी बताया गया है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीकाकरण की कीमत 250 रुपये हो सकती है। जबकि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त होगा। देश भर में सरकार ने 10,000 सरकारी अस्पतालों और 20,000 निजी केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि 28 दिनों के अंतर में कोरोना के टीके की दो डोज लगेगी जिसकी कीमत 500 रुपए होगी। इसमेंसभी तरह के टैक्टस शामिल होंगे। इस बीच गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कन्फर्म कर दिया है कि राज्य में एक टीके की कीमत 250 रुपये निजी अस्पतालों में होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई नेता पीएम से सभी को मुफ्त टीका लगाने की अपील कर चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया है कि निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण नहीं होगा। बीते कुछ दिनों में तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा होने के चलते सरकार ने निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण कराने का फैसला लिया है।