Corona: Vaccine supply should be CAG audit – P. Chidambaram: कोरोना: वैक्सीन सप्लाई की हो सीएजी आॅडिट- पी. चिदंबरम

0
350

नईदिल्ली। भारत मेंकोवैक्सीन की कमी और लोगों की परेशानी को देखतेहुए कांग्रेस केनेता पी चिदंबरम नेसरकार सेसवाल किया है और अपनी चिंता जाहिर की। पी चिदंबरम नेवैक्सीन के संबंध में ग्राहकों की सूची, उत्पादन, सप्लाईकैग आॅडिट होनी चाहिए। देश मेंकोरोना वायरस की रफ्तार पहले सेकुछ धीमी हुई है। लेकिन वैक्सीन केसंबंध में हर रोज नए- नए बयान आ रहे हैं। बता देंकि बायोटेक कंपनी की ओर से बयान दिया गया था कि वैक्सीन की सप्लाई और उत्पादन की प्रक्रिया जटिल है, इसलिए कोवैक्सीन की किल्लत देखी जा रही है। अपने ट्वीट कर लिखा कि लापता टीके का रहस्य हर दिन गहराता जा रहा है। टीकों के एक बैच के उत्पादन के लिए आवश्यक ‘लीड टाइम’ के बारे में भारत बायोटेक के बयान ने भ्रम को और बढ़ा दिया है। आगेउन्होंने यह भी कहा कि ‘क्षमता’ एक चीज है और ‘उत्पादन’ एक अलग चीज है। हम दो घरेलू निमार्ताओं द्वारा अब तक उत्पादित वास्तविक मात्रा के बारे में जानना चाहेंगे। एक बार जब हम वास्तविक उत्पादन को जान लेते हैं, तो हमें बताया जाना चाहिए कि तारीख-वार क्या आपूर्ति की गई है और किसे?