इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
Corona Vaccine On 66 places : जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 4 मई को 66 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, मथाना सीएचसी, शाहबाद सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple
इन जगहों पर लगाई जाएगी कोविडशील्ड डोज (Corona Vaccine On 66 places)
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, राजकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों पर कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी, जिनमें एलएनजेपी अस्पताल के अंतर्गत 1 स्थान में डोज लगाई जाएगी।
इसी प्रकार पिहोवा सीएचसी के अंतर्गत 14 स्थान, स्याणा सैयदां पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, ठसका मीराजीं पीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, रामगढ़ रोड़ पीएचसी के अंतर्गत 4 स्थान, मथाना सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, खानपुर कोलियां पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बारना पीएचसी के अंतर्गत 2 स्थान, धुराला पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, पिपली सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, लाडवा सीएचसी के अंतर्गत 8 स्थान, गुढा पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, बाबैन सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, झांसा सीएचसी के अंतर्गत 5 स्थान, डींग पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, इस्माईलाबाद पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, कलसाना पीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, शाहबाद सीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, मोहन नगर यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी के अंतर्गत 1 स्थान व पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 पर कोविडशील्ड डोज लगाई जाएगी। (Latest Kurukshetra News) उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कड़ी को तोडऩे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।
ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind
ये भी पढ़ें : सिद्धू ने केजरीवाल को किया चैलेंज Sidhu challenges Kejriwal
Connect With Us: Twitter Facebook