कैथल, (मनोज वर्मा)। जननायक जनता पार्टी की छात्र ईकाई इनसो जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रदेश सचिव शुभम गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। कोरोना वैक्सीन व सावधानियों के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को देश से भगा सकते हैं। शुभम गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष व इससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को चाहिए कि वे अपने नजदीक सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना वैक्सीन लगवाने का कोई साईड इफेक्ट नही है। हरियाणा में काफी अच्छे स्तर पर कोरोना वैक्सीन आमजन को लगाई जा रही है।
पहले जहां हैल्थ वर्करर्स व पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उसके बाद 60 वर्ष व इससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। फिर 45 से ज्यादा उम्र व अब 18 से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे सरकार की इस प्रोसेस में साथ दें व कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना नामक बीमारी देश से भगाई जा सके। वहीं शुभम गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हुई है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए लगातार मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग करें व कोरोना गाईडलाईन का पालन करें।