चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविड -19 के वैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण में खुद को टीका लगवाया। शुक्रवार को उन्हें पीजीआई रोहतक की टीम ने कोराना वैक्सीन का डोज दिया। फिलहाल उन्हेंअंडर आॅबर्जरवेशन रखा गया है। अनिल विज ने खुद ही वैक्सीन के ट्रायल के लिए पहल की थी और 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा था कि उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में स्वदेशी वैक्सीन की परीक्षण खुराक दी जाएगी।कोरोना महामारी (Covid-19 ) से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण का ट्रायल शुक्रवार से हरियाणा में भी शुरू हो गया है। ट्रायल के तहत सबसे पहले अंबाला में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को टीका लगा गया।
विज ने एक ट्वीट में कहा, “मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में कल सुबह 11 बजे कोरोनोवायरस वैक्सीन भारत बायोटेक उत्पाद का परीक्षण खुराक दिया जाएगा। बता दें कि भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखतेहुए सरकार भी दोबारा सेसख्त कदम उठा रही है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कड़ाई से करवाया जा रहा है। अन्यथा जुर्माना राशि वसूली जा रही है। बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं, ने बुधवार को कहा था कि कोवाक्सिन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को राज्य में शुरू होगा और टीकाकरण करवाने वाले पहले स्वयंसेवक बनने की पेशकश की थी। कोरोना वैक्सीन को भारतीय जैव चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया जा रहा है। अनिज विज ने आज वैक्सीन लगवाने के संदर्भ में कहा कि उन्होने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों में इस वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा हो और वह भी इस वैक्सीन को लगवाने में कोई दिक्कत न महसूस करें। जह यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध कराई जाए।