Corona Vaccine Booster Dose दस जनवरी से लगेगी कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज

0
622
Corona Vaccine Booster Dose

जगदीश कलसोत्रा, नवांशहर:

Corona Vaccine Booster Dose : जिला नवांशहर के एक लाख तीनहजार लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 10 जनवरी सोमवार से तीसरी बूस्टर डोज लगेगी ।डी सी नवांशहर विशेष रंगल के मुताबिक इस सम्बन्ध में हैल्थ विभाग की ओर से पूरे प्रबंध कर लिए गए। सिविल सर्जन डा दविन्द्र ढांडा की ओर से बताया गया है कि बूस्टर डोज सेहत कर्मियों के अलावा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोगों को लगेगी।

एक लाख तीन हजार लोगों की पहचान Corona Vaccine Booster Dose

जिला नवांशहर में एक लाख तीन हजार लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्हें कोरोना की तीसरा बूस्टर डोज लगाई जाएगी। 4779 सेहतकर्मियों तथा 26600 फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 4 हजार चुनाव ड्यूटी देने वाले कर्मियों तथा 94914 60 साल से ऊपर लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी डोज लगेगी। (Corona Vaccine Booster Dose) तीसरी डोज लगाने के लिए बंगा नवांशहर बलाचौर में टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं ।अब हेल्थ विभाग को 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण की मुहिम जो 3 जनवरी से शुरू की है उसके साथ साथ 10 जनवरी से 60 साल के ऊपर उन लोगों का भी टीकाकरण करना होगा जिन्हें दूसरे डोज का टीका लगवाए 9 महीने हो चुके हैं ।

फ्रॉटलाइन वर्कर्स में ये लोग होंगे शामिल Corona Vaccine Booster Dose

फ्रंटलाइन वर्कर्स में हेल्थकर्मी अध्यापक डाक्टर्स फार्मासिस्ट लैबोटरी एनॉलिसिस्ट आशा वर्कर आंगनबाड़ी वकर्र,मीडिया सहयोगी तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहेंगे।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook