दिनेश मौदगिल, जगराओं / लुधियाना :
सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन गेजा राम और एडीसी जगराओं कम नोडल अधिकारी टीकाकरण डॉक्टर नयन जस्सल ने बुधवार को महाऋषि वाल्मीकि मंदिर जगराओं में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन क्षेत्र निवासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करेगी और अगर फिर भी कोई संक्रमण का शिकार हो जाए तो यह वायरस अधिक जानलेवा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यह जीवन बचाने वाली वैक्सीन एक हेलमेट की तरह है जो बाइक सवार को किसी भी सिर पर चोट लगने से बचाती है। सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का एक बड़ा कारण माना जाता है । इसी तरह यह टीका मरीज को गंभीर स्थिति से बचाएगा । उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान लोगों को 200 खुराक दी गई हैं।
इस दौरान डॉक्टर नयन ने कहा कि डीईओ सेकेंडरी की रिपोर्ट के अनुसार लुधियाना में सरकारी स्कूलों में लगभग 5004 विद्यार्थी हैं, जो 18 वर्ष से ऊपर हैं। जिनमें से सिर्फ 850 को टीका लगाया गया है । इसी तरह प्राइवेट स्कूलों में 1555 विद्यार्थियों में से 150 के करीब टीके लगाए गए हैं। जो कि संतुष्टिजनक स्थिति नहीं है । उन्होंने बच्चों के पेरेंट्स से अपील की है कि वह अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं।