नई दिल्ली। देश भर मेंकोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया तेजी सेचल रही है। टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण कल प्रारंभ हुआ। दूसरे चरण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, विदेशमंत्री सहित अन्य लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरेचरण में प्रथम दिन वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगोंकी संख्या 29 लाख है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह आंकड़ा अधिक भी हो सकता है क्योंकि एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 पंजीकरण की सुविधा दी गई है। बता दें कि टीकाकरण के दूसरेचरण के अंतर्गत साठ साल से उपर के बुजुर्गलोगों को इस चरण में टीका लगाया जाना है। साथ ही 45 साल के उपर वह लोग जिन्हेंगंभीर बीमारियां हैंव ह भी इस चरण में टीका लगवाएंगे। वैक्सिनेशन के लिए पूरे देश में 10,000 सरकारी केंद्र और 20,000 निजी केंद्रोंको निश्चित किया गया है। मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी वैक्सीनेशन किया जाना है। बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के नवीन पटनायक भी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी वैक्सीन लेने वाले हैं। हालांकि कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कहते हुए वैक्सीन लेने से इनकार किया है कि मेरी जिंदगी के तो अब 10 से 15 साल ही बचे हैं। युवाओं को वैक्सीन लगाई जाए। केंद्र सरकार ने निजी केंद्रों में टीकाकरण के लिए 250 रुपये एक डोज का मूल्य तय किया है। किसी भी अस्पताल में वैक्सीन के लिए इससे अधिक चार्ज नहीं लिया जा सकता। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाने का वादा किया है। यही नहीं निजी केंद्रों पर भी बिहार में मुफ्त वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।