Aaj Samaj (आज समाज), Corona Updates Dec.23, नई दिल्ली: कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 752 नए केस सामने आए। 23 मई 2023 के बाद एक दिन में यह सबसे अधिक हैं। इस दौरान देश में कोरोना के चार मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना की शुरुआत से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है। दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में नए केस दर्ज किए जा रहे हैं।
दिल्ली में 5 नए केस
दिल्ली में भी बीते 24 घंटों में कोविड के 5 नए केस सामने आए हैं। गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी नए केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या अब 3420 हो गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई चार मौतों में दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।
इन राज्यों में हुई 4 मरीजों की मौत
देश में जिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है, उनमें से केरल से दो, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक शामिल हैं। फिलहाल, कोरोना की शुरुआत से देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
बीते कल 640 नए मामले सामने आए थे
देश में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गई थी, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,669 पर थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार तक कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,212) थी। केरल में एक और मरीज की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,328 हो गई थी।
दुनियाभर में 52 प्रतिशत मामले बढ़े : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि बीते एक महीने में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 52 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। एक महीने में पूरी दुनिया में कोविड-19 के कुल 8,50,000 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस महामारी से 3000 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरने वालों के आंकड़ों में बीते एक महीने में 8 फीसदी की कमी आई है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि शुरुआत से 17 दिसंबर तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, वहीं 70 लाख लोगों की अभी तक कोरोना संक्रमण से जान गई है।
यह भी पढ़ें:
- Delhi Liquor Case: जेल में मनेगा सिसोदिया और संजय का नया साल व क्रिसमस
- Weather Reports: क्रिसमस पर बर्फबारी का दीदार करने वालों की चाहत होगी पूरी
- Rahul Gandhi Calls Nitish Kumar: पीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर नीतीश नाराज
Connect With Us: Twitter Facebook