कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 44 हजार 658 से ज्यादा नए मामले सामने 

0
582
Corona
Corona
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
देश में शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 44 हजार 658 से ज्यादा नए मामले सामने आए, इसके साथ ही 496 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई। इसी के साथ 32, 988 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कुल 44 हजार कोरोना के मामलों में 36 हजार से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यानी देश में 79 फीसदी हिस्सा केवल इन्हीं दोनों राज्यों का है। केरल में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, और 162 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 159 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख 44 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं,  विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्टूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है। देश में अभी तक 3 करोड़ 18 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 36 हजार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। देश भर में अब तक 61.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। बीते 24 घंटों में 79.48 लाख अलग-अलग टीकों की खुराक लगाई जा चुकी हैं।