Aaj Samaj (आज समाज), Corona Update Jan 04, नई दिल्ली: देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 760 नए मामले सामने आए और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4423 हो गई है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामले में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब भारत के 11 राज्यों में यह वैरिएंट अपने पैर पसार चुका है और देश में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 511 हो गई है।

  • एक्टिव मामलों की संख्या 4423
  • 11 राज्यों में पहुंचा  जेएन.1

प्रतिदिन औसतन 500 लोग हो रहे संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन सहित कई अन्य देशों में भी इस महामारी के कारण अस्पतालों में भीड़ बढ़ी है। भारत में पिछले 20 दिन से प्रतिदिन औसतन 500 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। वहीं रोज इससे संक्रमित 4-5 लोगों की जान जा रही है जिनमें से अधिकतर मरीजों में कोमोरबिडिटी की समस्या सामने आ रही है। केरल और कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण का जोखिम लगातार बढ़ रहा है और इसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

खुद ही पांच दिन के लिए आइसोलेट होने की सलाह

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड टास्क फोर्स ने पॉजिटिव रिपोर्ट वालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें सलाह दी गई है कि जिन लोगों में कोविड-19 का सकारात्मक परीक्षण होता है, वे खुद से ही पांच दिनों के लिए आइसोलेट हो जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि परिवार के बुजुर्गों और कोमोरबिड लोग घर के भीतर मास्क पहनें व संक्रमित व्यक्ति से शारीरिक दूरी बनाए रखें।

कर्नाटक : कोमोरबिडिटी के कारण हो रही अधिकतर मौतें

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के एक आॅडिट में पाया गया है कि राज्य में 15 दिसंबर 2023 के बाद से कोविड-19 के कारण होने वाली अधिकतर मौतें कोमोरबिडिटी के कारण हुई हैं। 10 मौतों के अध्ययन के आधार पर विशेषज्ञों ने बताया कि कोविड उन्हीं लोगों में गंभीर रोगकारक है जिनको पहले से ही कोई क्रोनिक बीमारी रही है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.46 प्रतिशत दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook