Aaj Samaj (आज समाज), Corona Update India, नई दिल्ली: देश में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 774 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोरोना के दो संक्रमितों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार के बजाय कम हुई है। शनिवार को यह संख्या 4,187 दर्ज की गई। शुक्रवार को कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,334 थी। वहीं उस दिन 12 मरीजों की मौत हुई थी।

  • जेएन.1 मामलों में तेजी का कारण

तमिलनाडु और गुजरात में एक-एक मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के कारण कोविड के मामलों में तेजी आई है। पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और जेएन.1 की वजह से कोविड के मामले कुछ दिन से बढ़ रहे हैं।

अधिकतर मरीज घर पर करवा रहे इलाज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड के एक्टिव कुल 4,187 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो मई-2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था।

अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा ने बरपाया था कहर

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान 7 मई, 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरूआत से अब तक लगभग 4 वर्ष में देशभर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook