चीन में कोरोना वायरस की तबाही के बीच भारत में आए इतने केस

0
627
Corona Update 26 December 2022

आज समाज डिजिटल, Corona Update 26 December 2022 : एक तरफ चीन में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ने फिर से तबाही मचा रखी है। वहीं भारत में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 196 नए केस सामने आए हैं, जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। आपको यह भी जानकारी दे दें कि भारत में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 35,173 नमूनों की जांच भी की गई। (Corana Cases in India)

मालूम रहे कि चीन में हालात होने के कारण भारत भी अलर्ट मोड में आ चुका है इसीलिए गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी कहा था कि चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए फळ-ढउफ टेस्ट जरूरी होगा। यदि उक्त देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

अभी तक ऐसी रही कोरोना की रफ्तार

Coronavirus Live Updates
Coronavirus Live Updates

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 सामने आया है।

ये भी पढ़ें : ‘वीर बाल दिवस’  कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, 3000 बच्चों के मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में गैस टैंकर में लगी आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

ये भी पढ़ें : रूसी राष्ट्रपति पुतिन जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं… जानिए पत्रकारों के सवाल में क्या दिए जवा

ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना

Connect With Us: Twitter Facebook