आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
देश में कोरोना के केसों ने रफ़्तार पकड़ ली है रोजाना कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं बतादें केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,451 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 56 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,116 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,589 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,87,26,26,515 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
India reports 2,451 new COVID19 cases today; Active caseload at 14,241 pic.twitter.com/ikQuotdiCT
— ANI (@ANI) April 22, 2022
गुरुवार को देश में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 2,067 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 14,241 एक्टिव केस हो गए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.47 प्रतिशत हो गए है।
यह भी पढ़ें : आज के Garena Free Fire Code को ऐसे करें रीडीम, पाएं शानदार रिवार्ड्स