वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को चीनी वायरस कह रहे थे। उन्होंनेअपनेकार्यकाल के समय कहा था कि यह वायरस चीन की वुहान लैब से लीक हुआ है। यह वायरस वहां बनाया गया था। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंनेएक बार फिर सेचीन को घेरा और कहा कि अब सभी, यहांतक कि कथित दुश्मन भी यह कहने लगे हैं कि मैंसही था। कोरोना वायरस लैब से निकलेचीनी वायरस को लेकर सही था। ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर पहले ही चीन को आड़ेहाथों ले चुके हैं। उन्होंने इसे पहले ही चीनी वायरस का नाम दिया था। अब उन्होंने कहा कि चीन को अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। चीन के कारण ही दुनिया में मौतें हुर्इंहैऔर इस विनाश के लिए चीन को इस रकम का भुगतान करना होगा। बता दें कि दुनियाभर के कई विशेषज्ञों का शक है कि चीन की वुहान लैब से यह वायरस लीक हुआ है। बाइडन प्रशासन के साथ ही ब्रिटेन और भारत भी चाहता है कि कोरोना की जांच नए सिरे से शुरू की जाए। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन पर फिर दवाब बनाया जा रहा है। बता दें कि चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था और यहीं से दुनिया में फैला था।